Advertisement

फिर आएंगे भेजा फ्राय वाले

भेजा फ्राय और भेजा फ्राय 2 बनाने वाले निर्देशक सागर बेल्लारी ने अपनी नई फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। सागर फिल्मों में परिस्थितिजन्य हास्य गढ़ने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में संवाद से ज्यादा कलाकारों के हावभाव दर्शकों को गुदगुदाते हैं।
फिर आएंगे भेजा फ्राय वाले

सागर अपनी नई पटकथा के साथ दर्शकों का दिमाग तलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘मेरी नई फिल्म में दो नायक और एक नायिका होगी।’ वह इस बार स्थापित कलाकारों को लेना चाहते हैं। ताकि फिल्म कुछ अलग बन सके। अगले साल के शुरुआत में वह इस फिल्म को शुरू करना चाहते हैं।

 

उनके पक्के जोड़ीदार विनय पाठक और रजत कपूर इसमें होंगे कि नहीं इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। हालांकि भेजा फ्राय के अलावा भी बेल्लारी विनय के साथ कच्चा लिंबू में काम कर चुके हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad