कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से देश के अस्पतालों की हालत आईसीयू में पहुंच गई है। आम से लेकर खास- हर किसी को न तो अस्पतालों में बेड्स मिल पा रहे हैं और ना ही ऑक्सीजन, वेंटीलेटर। लोग अस्पतालों के बाहर और भीतर सांस तो तोड़ने को बेबस हैं। लोगों की बेबसी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। सभी मदद की गुहार लगा रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अनपी मौसी के लिए वेंटीलेटर की गुहार लगाई है। 3 मई की शाम को ट्वीट करके भूमि पेडनेकर ने कहा, “ये दिन और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे अपनी मौसी के लिए दिल्ली एनसीआर में वेंटिलेटर की जरूरत है। वो आईसीयू में हैं और हमें उन्हें जल्द शिफ्ट करना है। यदि किसी को इस बारे में जानकारी हो तो कृप्या मुझे मैसेज कर बताएं।“
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई। 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,63,742 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,89,32,921 हो गया है।