जेनिफर ने कहा है कि हालीवुड में किसी हीरोइन को अभी प्रभावशाली भूमिका मिल जाए तो वह भाग्यशाली है। वे एक फिल्म में सेलेना के रूप में एक दमदार किरदार निभाने का मौका मिलने को लेकर खासी खुश हैं।
वहीं बालीवुड में महिलाएं अब लगातार केंद्रीय भूमिकाओं में दिखने लगी हैं। उद्योग संगठन फिक्की के एक समारोह में माधुरी ने कहा कि बालीवुड में अब ज्यादा लेखक महिला केंद्रित किरदारों वाली कहानियां लिखने की और प्रवृत्त हो रहे हैं। वे अभिनेत्रियों को दमदार किरदार के लायक समज रहे हैं।