इन दिनों वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिज और तापसी पन्नू के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुड़वां 2' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। वरुण की फिल्म जुड़वा-2 को उनके पिता डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। जुड़वा-2 90 के दशक में आई सलमान खान अभिनीत फिल्म जुड़वा का रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा लीड रोल थीं।
वहीं, आलिया भट्ट भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रैगन' में रणबीर कपूर और 'गुल्ली ब्वॉय' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर आलिया बेहद ही एक्साइटेड हैं क्योंकि इन फिल्मों में वह रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ पहली बार काम कर रही हैं। इन फिल्मों से ही इस जोड़ी (वरुण-आलिया) ने खुद को अलग अलग कर लिया है।
इस जोड़ी के प्रशंसकों के लिए यह खबर थोड़ी अपसेट करने वाली जरुर है, लेकिन वरुण और आलिया ने कुछ समय तक साथ काम न करने जैसे बयानों को लेकर कारण स्पष्ट नहीं किया है। कहा जाता है अति हर चीज की बुरी होती है, यही कारण है कि इस जोड़ी ने कुछ समय का विराम लिया है।