Advertisement

जेम्स बाबू पप्पी लेने का नहीं

जेम्स बॉन्ड खुद को कितना भी तूफानी समझ लें। अपने नाम के आगे सौ बार 007 लगा कर स्टाइल मार लें। लेकिन भारत का सेंसर बोर्ड उनसे भी बड़ा है।
जेम्स बाबू पप्पी लेने का नहीं

सभ्य भारतीय समाज में सार्वजनिक रूप से पप्पी-शप्पी लेना कोई अच्छी बात नहीं है। अब जेम्स बॉन्ड 007 तो ठहरे विदेशी उन्हें क्या पता। वह तो अपनी फिल्म के हर दूसरे सीन में लड़की को झटके से पास लाकर चूमने के आती हैं। तो सेंसर बोर्ड ने उनकी आने वाली फिल्म स्पेक्टर में चुम्मी के सीन आधे कर दिए हैं।

हॉलीवुड की फिल्म स्पेक्टर कल यानी 20 नवंबर को रीलिज हो रही है। डेनियल क्रेग जेम्स बॉन्ड बने हैं। सूत्रों का कहना है कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों को दरअसल किस से उतनी दिक्कत नहीं है जितनी उनके लंबे चलने को लेकर है! मतलब अब यह सेंसर तय करेगा कि किस कितनी लंबी हो। तो इन सीन्स को कुछ छोटा कर दिया गया और कुछ काट दिए गए।

जेम्स बॉन्ड के एक प्रशंसक का कहना है कि जब किस सीन ही नहीं तो क्या सिर्फ एक्शन और उड़ती हुई कारें देखने जाएंगे। यही सब देखना है तो रोहित शेट्टी की फिल्म देख लेंगे। अब यह बात संस्कारी सेंसर बोर्ड को कौन समझाए।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad