फिल्म 'पद्मावत' के बाद दीपिका पादुकोण की लोकप्रियता देश-विदेश में काफी बढ़ गई है। दीपिका न केवल अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं बल्कि वे अब कविता लिखकर भी अपना जौहर दिखा रही हैं।
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी लिखी हुई कविता का शीर्षक 'आई एम' लिखा हुआ है। अपनी कविता को साझा करते हुए दीपिका ने लिखा कि '7वीं ग्रेड में कविता लिखने का मेरा प्रयास।' दीपिका के इस प्रयास को रणवीर सिंह ने भी लाइक किया है।
यूजर्स की ओर से उनकी कविता पर बहुत तारीफें मिली हैं। यूजर्स ने लिखा कि वॉव मैम, यह काफी प्रेरणादायी कविता है। वहीं एक ने लिखा कि यह बहुत क्यूट है दीपू।