कोलावरी डी से उत्तर भारतीयों में जगह बनाने वाले और फिर रांझणा से लोगों के दिल में बस गए धनुष की तमिल फिल्म मारी रीलिज होने जा रही है। यह फिल्म 17 जुलाई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का निर्देशन बालाजी मोहन ने किया है।
यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसे एक्शन की वजह से यू यानी यूनिवर्सल सर्टिफिकेट देने में दिक्कत हो रही थी। अंततः सेंसर बोर्ड ने मारी को यू सर्टिफिकेट दे दिया। यू मिलने से फिल्म पारिवारिक हो जाती है। धनुष ने यह जानकारी ट्वीट कर के दी।
इस फिल्म में धनुष के साथ काजल अग्रवाल, विजय येसुदास, रोबो शंकर और काली वेंकट भी हैं।