Advertisement

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

अपने जमाने के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार को आज तड़के यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार सूत्रों ने यह जानकारी दी।
दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

तड़के करीब ढाई बजे लीलावती अस्पताल में गहमागहमी के बीच 93 साल के महान अदाकार दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ यहां भर्ती कराया गया है। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है लेकिन फिल्मों में वह दिलीप कुमार से मशहूर हैं।

छह दशक लंबे अपने कैरियर में अभिनेता ने मधुमति, देवदास,  मुगल ए आजम, गंगा जमुना,  राम और श्याम,  कर्मा तथा मशाल जैसी बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

देवदास सहित कई फिल्मों में हताश नायक की भूमिकाओं के लिए उन्हें ट्रेजेडी किंग के नाम से जाना जाता है।

दिलीप कुमार को वर्ष 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। इससे पहले उन्हें वर्ष 1991 में पद्म भूषण और 1994 में भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया है।

लीलावती अस्पताल के डा जलील पार्कर ने बताया कि उन्हें बुखार है और उन्हें उल्टियां हो रही हैं। निमोनिया के लक्षण भी उनमें हैं। उनकी श्वेत रक्त कोशिकाएं भी बढ़ी हुई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad