जोधपुर अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाई है। जमानत को लेकर कोर्ट कल यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा। इस फैसले पर बॉलीवुड ने निराशा व्यक्त की है।
राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने निराशा जताते हुए कहा कि उनके मानवीय कार्यों के लिए राहत मिलनी चाहिए। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का कहना है, 'हैलो ब्रदर' के अपने सह-कलाकार सलमान खान के लिए उनका प्यार हमेशा बरकरार रहेगा।
I feel bad. He should be given relief. He has done a lot of humanitarian work: Jaya Bachchan, Rajya Sabha MP on #SalmanKhan #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/VUEM0RIweE
— ANI (@ANI) April 5, 2018
सलमान के साथ सह अभियुक्त अभिनेत्री नीलम के पति और अभिनेता समीर सोनी ने कहा है, मुझे खुशी है कि पत्नी बरी हो गई लेकिन सलमान खान को सजा मिलने पर निराश हुआ है। मामले में ठीक से न्याय नहीं हुआ।
We are happy for us but we are disappointed for #SalmanKhan. Justice has not been given properly in this case. I am feeling bad for him: Samir Soni, actor and husband of actress Neelam #BlackbuckPoachingCase pic.twitter.com/V65Dm9rkGY
— ANI (@ANI) April 5, 2018
काम्या पंजाबी, सोना महापात्रा, प्रिया गुप्ता, मनवीर गुर्जर, सुभाष घई ने फैसले पर सवाल उठाए हैं।
I am extremely shocked to hear @BeingSalmanKhan being convicted by session court but also having full trust in indian judiciary which has many other doors to appeal for final justice whatsoever. Since He is most loved person by industry N people for his human reasons too.
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) April 5, 2018
बिग बॉस कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने एक इवेंट में कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए कहा, जिंदगी में ये सभी मामले काफी छोटे हैं, ये बेकार की बातें हैं। इनके अलावा और भी चीजें हैं। लोग उन्हें पसंद करते हैं, वे एक बेहतरीन इंसान हैं। मैं आशा करती हूं कि सलमान इस सभी चीजों से जल्द ही बाहर निकलें। काम्या पंजाबी, सोना महापात्रा, प्रिया गुप्ता, मनवीर गुर्जर, सुभाष घई ने फैसले पर सवाल उठाए हैं।
इस मामले में सलमान के अलावा, 'हम साथ-साथ हैं' के उनके सह-कलाकारों सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और तब्बू पर भी फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। अदालत ने सह कलाकारों को मुक्त कर दिया। बता दें कि1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे। इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था। सलमान खान को 5 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। 22 सितंबर, 1998 को उनके कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी।