Advertisement

‘ट्यूबलाइट’ के नए पोस्टर में 'खान ब्रदर्स' का धमाल

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर दो दिनों बाद रिलीज होने वाला है। इस फिल्म को लेकर सलमान हर रोज नए पोस्टर्स शेयर कर रहे हैं। सलमान आज भी एक नया पोस्टर किया है जिसमें उनके साथ उनके भाई सोहेल खान भी हैं।
‘ट्यूबलाइट’ के नए पोस्टर में 'खान ब्रदर्स' का धमाल

एक था टाइगर और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में कर चुके सलमान खान ने आज एक नया पोस्टर साझा करते हुए ट्वीट किया कि दोनों ही भाई बस की छत पर अपने हाथ फैलाये दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है- दो भाई आ रहे हैं...बस दो दिन में..

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के निर्देशक कबीर खान हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ चीन की अभिनेत्री झू झू नजर आएंगी।  फिल्म की कहानी वर्ष 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है। इस फिल्म को लेकर कुछ समय पहले एक वीडियो रिलीज किया गया था, जिसमें लोगों को केवल बच्चों की आवाज सुनाई दे रही थी और वीडियो में ट्यूबलाइट का का टाइटर ट्यूबलाइट की तरह जलते हुए दिख रहा था।

गौरतलब है कि इन दिनों सलमान खान अली अब्बास जाफर की ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad