ऐपिक पीजे (पुअर जोक) शायरी शीषर्क से आमिर खान चलताऊ किस्म की शायरी करते नजर आ रहे हैं। यूट्यूब पर यह धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है। इस शायरी श्रृंखला को आमिर की अगली फिल्म दंगल के प्रचार के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।
आमिर फिल्म का नाम लिए बिना अनोखे ढंग से इसका प्रचार कर रहे हैं। यूट्यूब पर स्कूल-कॉलेज के दिनों की तुकबंदी, आधी हिंदी आधी अंग्रेजी शायरी को दर्शक खूब दिलचस्पी से देख रहे हैं। आमिर अलग-अलग फ्रेम में चलताऊ किस्म की शायरी से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और इसी बहाने लोगों को याद दिला रहे हैं कि वह 30 दिसंबर को थिएटर में एक पहलवान के रूप में दिखाई देंगे।