Advertisement

पीजे शायरी के ‘दंगल’ में आमिर

आमिर खान हमेशा ही कुछ नया करने में विश्वास करते हैं। बॉलीवुड उनकी इसी आदत के चलते मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहता है। इसी महीने के आखरी में 30 तारीख को उनकी फिल्म रीलिज होने वाली है और वह अनोखे ढंग से इसके प्रचार में उतर गए हैं।
पीजे शायरी के ‘दंगल’ में आमिर

ऐपिक पीजे (पुअर जोक) शायरी शीषर्क से आमिर खान चलताऊ किस्म की शायरी करते नजर आ रहे हैं। यूट्यूब पर यह धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है। इस शायरी श्रृंखला को आमिर की अगली फिल्म दंगल के प्रचार के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।

आमिर फिल्म का नाम लिए बिना अनोखे ढंग से इसका प्रचार कर रहे हैं। यूट्यूब पर स्कूल-कॉलेज के दिनों की तुकबंदी, आधी हिंदी आधी अंग्रेजी शायरी को दर्शक खूब दिलचस्पी से देख रहे हैं। आमिर अलग-अलग फ्रेम में चलताऊ किस्म की शायरी से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और इसी बहाने लोगों को याद दिला रहे हैं कि वह 30 दिसंबर को थिएटर में एक पहलवान के रूप में दिखाई देंगे।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad