Advertisement

फराह को पसंद हैं सुष्मिता

बॉलीवुड की तमाम दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुकीं कोरियोग्राफर-निर्देशिका फराह खान का कहना है कि उनकी पसंदीदा अदाकारा अब भी पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन हैं।
फराह को पसंद हैं सुष्मिता

बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ के 12 साल पूरे होने के मौके पर फराह ने फिल्म के मुख्य कलाकार सुपरस्टार शाहरूख खान और सुष्मिता सेन की सराहना की।

फराह ने ट्विटर पर सुष्मिता के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,  मेरी पंसदीदा अदाकारा सुष्मिता सेन...सबसे खूबसूरत शिक्षिका...मैं हूं ना के 12 साल पूरे...। सुष्मिता ने फराह की इस फिल्म में केमिस्ट्री शिक्षक की भूमिका निभाई थी। फराह ने लिखा, पहला प्यार हमेशा खास होता है...यह फिल्म हमेशा मेरे लिए खास रहेगी..। फराह ‘मैं हूं ना’ के अलावा फिल्म ‘ओम शांति ओम’, ‘तीस मार खान’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का भी निर्देशन कर चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad