Advertisement

फरहान का दिल भी आया टीवी पर

दिल चाहता है फिल्म के निर्देशक और संगीतमय रॉक ऑन और मिल्खा सिंह पर बनी फिल्म के जरिये फरहान अख्तर फिल्म की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं। अब से हटकर उनकी इच्छा एक काल्पनिक टीवी शो बनाने की है।
फरहान का दिल भी आया टीवी पर

जल्द ही सेलेब्रिटी रियलिटी शो आई केन डू दैट के भारतीय संस्करण में मेजबान के तौर पर दिखने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी फरहान टेलीविजन को एक सशक्त माध्यम के तौर पर देखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं किसी दिन टेलीविजन के लिए काल्पनिक शो बना सकता हूं। मैं यह प्रयोग करने के लिए तैयार हूं।’ आई केन डू दैट लांच करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं कह सकता कि मेरे पास कुछ ठोस विचार है जो मैं आपके साथ साझा करूं लेकिन यह सच है कि टेलीविजन सशक्त माध्यम है जो सीधे घर तक पहुंचता है। मुमकिन है मैं भी किसी दिन एक काल्पनिक शो लेकर इस दुनिया में चला आऊं।’

फरहान स्टेज पर अक्सर आते रहते हैं लेकिन बड़ी संख्या में दर्शकों के ठीक सामने बोलने में उन्हें घबराहट होती है और सार्वजनिक मंचों से बचने की कोशिश करते हैं।

फरहान कहते हैं, ‘मैं जो चाहता हूं करता हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो भीड़ के सामने नहीं बोल सकता। बचपन से ही मंच पर बोलना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती रही है। जब मैंने दिल चाहता है बनाई थी तो लोग अक्सर मुझ से इसके बारे में पूछते थे लेकिन मैं कुछ बहाने बनाकर निकल जाता क्योंकि मैं मंच पर जाने और बोलने से घबराता था।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad