Advertisement

फिल्मकारों का निहलानी पर हमला, कहा, भारत को सउदी अरब बनानेे की तैयारी

फिल्म उड़ता पंजाब की रिलीज का मामला काफी गरमा गया है। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने कहा है कि फिल्मों को रिजेक्‍ट करने का हक जनता को होना चाहिए। एक अधिकारी को यह हक नहीं दिया जा सकता। कश्‍यप ने साफ कहा कि पहलाज निहलानी का व्यवहार निर्माताओं पर भारी पड़ रहा है। अनुराग ने कहा कि पिछले दो साल में जितनी फिल्मेंं ट्राइबुनल में गई, उतनी पहले नहीं गईं। उन्होंने कहा कि जानबूझकर फिल्म रिलीज में बाधा खड़ी की जाती है। इसी बीच पहलाज निहलानी ने कश्‍यप पर आप से पैसे लेने का आरोप लगाया है।
फिल्मकारों का निहलानी पर हमला, कहा, भारत को सउदी अरब बनानेे की तैयारी

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने फिल्म निर्माता और निर्देशकों के साथ संवाददाता सम्मेलन को बुधवार को संबोधित किया और कहा कि हमें अपनी ईमानदारी को साबित करना पड़ रहा है, यह शर्मनाक है। उन्होंने अपने अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा इनोसेंस फिल्म ब्लैक फ्राइडे ने खत्म कर दिया था। इस फिल्म से इस क्षेत्र की दिक्कतों को समझ गया था। कश्‍यप के साथ उपस्थित फिल्मकार महेश भट़ट ने कहा कि निहलानी के व्‍यवहार से लगता है कि वह भारत को सउदी अरब बनाने जा रहे हैं।

अनुराग ने कहा कि निहलानी झूठ बोल रहे हैं कि सोमवार से फिल्म का सर्टिफिकेट तैयार था, जबकि हमने मंगलवार को लीगल नोटिस के जरिए इस स्थिति को स्पष्ट करने को कहा था। महेश भट्ट ने कहा, 1973 में जब मैंने फिल्म बनाई तब समस्या आई थी। अब 30 साल बाद भी फिल्म की रिलीज में दिक्‍कत आ रही है। तब भी मुझे लड़ाई लड़नी पड़ी और उस फिल्म को अवार्ड मिला। 2016 में भी ऐसा हो रहा है, जब भारत दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि क्या भारत को सउदी अरब बनाना चाहते हैं।

इधर सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने मीडिया से कहा, मैंने सुना है कि अनुराग कश्यप ने उड़ता पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी से पैसे लिए हैं। निहलानी ने कहा कि वह किसी तरह के राजनीतिक दबाव पर कार्य नहीं कर रहेे हैं। निहलानी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पहलाज निहलानी के बयान से ये साफ हो गया है कि वो भाजपा के कहने पर फिल्म को रोक रहे हैं। 'उड़ता पंजाब' को 17 जून को रिलीज होना था लेकिन बोर्ड की आपत्तियों के बाद इस पर विवाद बढ़ गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad