Advertisement

एक बार फिर आएंगे तनु-मनु

तनु-मनु ने शादी की फिर झगड़े फिर शादी की और अब पता नहीं क्या करने वाले हैं। लेकिन इतना तो तय है कि दर्शक दोनों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
एक बार फिर आएंगे तनु-मनु

तनु वेड्स मनु फिल्म में पप्पी जी का किरदार निभाने वाले हास्य कलाकार दीपक डोबरियाल का कहना है कि इस हिट फिल्म की तीसरी कड़ी के आने की पूरी संभावना है।

दीपक ने बताया कि अपनी हालिया फिल्म का काम खत्म करने के बाद निर्देशक आनंद एल राय तनु वेड्स मनु श्रृंखला के तीसरे हिस्से पर काम शुरू करना चाहते हैं।

दूसरे भाग को अच्छा रेस्पांस मिलने के बाद हर कोई तनु वेड्स मनु 3 की मांग कर रहा है। दीपक भी चाहते हैं कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनें।

टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवॉर्ड्स में दीपक डोबरियाल को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार मिला है।

एजेंसी इनपुट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad