नब्बे के दशक में अपने अनूठे नृत्य कौशल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हिन्दी फिल्म अभिनेता गोविंदा अब नृत्य आधारित रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स में निर्णायक की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। 51 वर्षीय अभिनेता नृत्य निर्देशक गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।
गोविंदा ने कहा कि प्रतिभागियों को अपने डांस स्टेप को सही करने से ज्यादा नाचते समय अपनी भाव भंगिमाओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यहां कार्यक्रम के शुरू होने के मौके पर कहा, ‘मेरे हिसाब से किसी भी नृत्य शैली में भाव भंगिमा सबसे महत्वपूर्ण है। अगर एक भी शब्द कहे बिना कोई भावनाओं को अभिव्यक्त कर दें तो मेरे लिए वह सच्ची नृत्य शैली है। मुझे किसी भी नृत्य शैली में सबसे अच्छी चीज स्टेप के पीछे की भाव भंगिमाएं लगती हैं।’
गोविंदा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि वह हमेशा उनकी मजबूती रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर की शुरूआत से ही मेरी मां ने हमेशा मुझे अपना आशीर्वाद दिया। मैं आज जो भी हूं, उनकी ही वजह से हूं।’ डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स सीजन 28 मार्च से शुरू होगा।