बॉलीवुड के एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन इन दिनों जोरों शोरों से जारी है। फिल्म को लेकर आए दिन नए सीन्स और पिक्चर्स का सोशल मीडिया पर खुलासा हो रहा है। हाल ही में 'जग्गा जासूस' में रणबीर और कटरीना के साथ बॅालीवुड के किंग शाहरुख खान भी केमियो रोल करते नजर आएंगे।
दरअसल, इस फिल्म को लेकर आए दिन हो रहे खुलासों के बीच ही ये भी पता चला है कि फिल्म में रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा भी नजर आएंगे। इस बात का सबूत इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ द्वारा साझा की गई फोटो दे रहा है। हालांकि फिल्म में गोविंदा का किरदार बहुत ज्यादा बड़ा नही है।