Advertisement

कनाडाई गैंगस्टर पर बीबा बॉएज

बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर की अगली फिल्म भारत-कनाडाई गैंगस्टर पर आधारित बीबा बॉएज है, जो युवाओं में अपराध और बंदूक के प्रति बढ़ते उनके झुकाव पर केंद्रित है।
कनाडाई गैंगस्टर पर बीबा बॉएज

दीपा मेहता निर्देशित इस फिल्म में माफिया का किरदार निभा रहे अभिनेता ग्रोवर ने कहा कि फिल्म में वास्तविक जीवन से चरित्रों और घटनाओं को लिया गया है।

 

गुलशन ने एजेंसी को बताया, बीबा बॉएज वास्तविक जीवन के लोगों और घटनाओं पर आधारित है। मैं नहीं जानता कि फिल्मकार इसे स्वीकार करेंगे या नहीं, लेकिन यह चरित्र एक वास्तविक जीवन के व्यक्ति, एक सरदार जी पर आधारित है जो माफिया का सरगना होता है। यह फिल्म दिखाती है कि किस तरह से भारत-कनाडाई युवाओं में अपराध और बंदूक के प्रति ललक बढ़ रही है।

 

फिल्म में गुलशन के अलावा रणदीप हुड्डा, वारिस अहलुवालिया और अली मोमेन शामिल हैं। आगामी टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन समारोह बीबा बॉएज से ही होगा। इसके अलावा गुलशन एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म अनइंडियन में भी अभिनय करेंगे। इसी फिल्म से क्रिकेटर ब्रेट ली अपनी अभिनय पारी की शुरूआत करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad