Advertisement

नच बलिए सीजन 7 हिमांशु-अमृता के नाम

डांस रियलिटी शो नच बलिए के सातवें संस्करण में पूरे दौर में शानदार नृत्य दिखा कर निर्णायकों सहित दर्शकों का दिल जीतने वाली जोड़ी हिमांशु मल्होत्रा और अमृता खानवलकर विजेता घोषित किए गए हैं। टेलीविजन की दुनिया के सितारे हिमांशु और अमृता ने हाल ही में शादी की है।
नच बलिए सीजन 7 हिमांशु-अमृता  के नाम

 

नंदीश संधू और उनकी पत्नी रश्मि देसाई, उपेन पटेल और उनकी मंगेतर करिश्मा तन्ना, मयूरेश वाडकर और उनकी गर्लफ्रेंड अजीशा शाह की जोड़ियों को  हराकर  दोनों ने यह खिताब हासिल किया। नंदीश-रश्मि को  फर्स्ट रनर अप और उपेन-करिश्मा को सेकंड रनर अप  घोषित किया गया।

 

जीत की ट्रॉफी के साथ इस जोड़ी को 30 लाख और होंडा जैज कार मिली है। साथ ही स्पॉर्न्स की ओर से भी 5 लाख के चैक मिले। इस कार्यक्रम के निर्णायकों में अभिनेत्री प्रिटी जिंटा, कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी और लेखक चेतन भगत थे।

  Close Ad