डिज्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने तमाशा के निर्माण का फैसला उसकी कहानी और उससे जुड़े हुए लोगों को देखते हुए किया। उन्होंने कहा, ‘जब हमने कहानी सुनी, हमें यह बहुत पसंद आई। हमारा इम्तियाज, रणबीर और दीपिका से अच्छा जुड़ाव था। इसमें ए आर रहमान संगीत दे रहे हैं, साजिद नाडियाडवाला फिल्म निर्माण कर रहे हैं और इम्तियाज इसका निर्देशन कर रहे हैं। रणबीर और दीपिका प्रमुख भूमिकाओं में हैं। तो फिर फिल्म न करने का कोई कारण ही नहीं था।’
रणबीर और दीपिका की इस फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाई दे रही हैं। इसके बारे में सिद्धार्थ ने कहा कि ये तस्वीरें उन्होंने दर्शकों के लिए साझा की हैं। सिद्धार्थ ने कहा, ‘इस फिल्म में बढ़िया संगीत, बहुत सी भावनाएं और हास्य है। यह इम्तियाज अली के स्टाइल वाली फिल्म है।’