Advertisement

इरफान ने की बोझ हल्का करने की अपील

कहने को तो यह एक उत्पाद का प्रचार है। लेकिन यदि इसी बहाने महिलाओं का कुछ भला हो जाए तो क्या बुरा है। विज्ञापन की दुनिया भावनाओं पर चलती है, लेकिन इस भावना में कुछ बात है।
इरफान ने की बोझ हल्का करने की अपील

कपड़े धोने के एक पाउडर एरियल ने इरफान खान को एक कैंपेन के लिए चुना है। यह कैंपेन है, डैड शेयर द लोड। यानी पापा को भी कपड़े धोने चाहिए। अभी तक कपड़े धोने का मामला महिलाओं से ही जुड़ा हुआ है।

हाल ही में एक सर्वेक्षण भी आया था, जिसमें बच्चों से घर में कपड़ों की धुलाई के बारे में सवाल थे। ज्यादातर बच्चों ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि पापा भी कपड़े धो सकते हैं। एरियल कपड़े धोने का पाउडर इसी धारणा को तोड़ना चाहता है और बताना चाहता है कि पुरुष यदि मदद करें तो बहुत कुछ आसान हो सकता है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad