हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत और ग्लैमरस हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज आज जीवन के 37वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं। 11 अगस्त 1985 को जन्म लेने वाली जैकलीन फर्नांडीज ने साल 2009 में फिल्म "अलादीन" से हिन्दी सिनेमा में कदम रखा। आज जैकलीन को हिंदी फिल्मों की सबसे ग्लैमरस हीरोइन के रुप में जाना जाता है। उनके जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं उनकी फिल्मों के बारे में।
हाउसफुल ( 2010 )
जैकलीन फर्नांडीज को साजिद खान की फिल्म हाउसफुल से कामयाबी हासिल हुई। हाउसफुल एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें जैकलीन के चुलबुले अंदाज को पसंद किया गया। फिल्म कामयाब रही और इससे जैकलीन फर्नांडीज को आने वाले दिनों में कई अवसर मिले।
मर्डर 2 (2011)
मोहित सूरी की फिल्म मर्डर 2 में जैकलीन फर्नांडीज एक मॉडल का बोल्ड किरदार निभाती हुई दिखाई दी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज बेहद खूबसूरत नजर आईं। इस फिल्म के बाद उन्हें ग्लैमरस अवतार में भी कास्ट किया जाने लगा। उनके अभिनय से अधिक महत्व उनकी बोल्ड इमेज को मिली।
रेस 2 (2012 )
अब्बास मस्तान की फिल्म रेस 2 में जैकलीन फर्नांडीज एक एक्शन थ्रिलर अंदाज में नजर आईं। इसमें उन्होंने अपने किरदार को इस तरह निभाया कि दर्शकों का ध्यान उनकी खूबसूरती से हटकर उनके अभिनय पर गया। इस फिल्म से जैकलीन रेस सीरिज में जुड़ गईं।
हाउसफुल 2 ( 2012 )
साजिद खान की फिल्म हाउसफुल 2 में जैकलीन फर्नांडीज ने बॉबी का किरदार निभाया। इस किरदार में वह इतनी प्रभावी नजर आईं कि उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला।
किक (2014)
किक साजिद नाडियाडवाला की फिल्म है। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज सलमान खान के साथ नजर आईं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कामयाबी हासिल की। इस फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया।