Advertisement

जॉन को सही लगता है नाना का गुस्सा

नाना पाटेकर को उनके गुस्सैल मिजाज के लिए जाना जाता है, लेकिन वेलकम बैक के उनके साथी कलाकार जॉन अब्राहम का कहना है कि नाना बहुत ईमानदार हैं और उन्हें उनके गुस्से पर बिलकुल गुस्सा नहीं आता है।
जॉन को सही लगता है नाना का गुस्सा

जॉन ने कहा, मेरा मानना है कि फिल्म नगरी में वह सबसे अधिक ईमानदार और स्पष्ट व्यक्ति हैं। वह तभी अपना गुस्सा जाहिर करते हैं, जब कोई गलत होता है। वह एक शानदार शख्सियत के मालिक हैं।

 

उन्होंने कहा, वह वही बोलते हैं जो महसूस करते हैं। वह बिना लाग लपेट के बात करते हैं, चाहे किसी को बुरा लगे या भला। आज के दौर में ऐसे और नाना पाटेकर होने चाहिए ताकि दुनिया एक बेहतर जगह बन पाए। उनके साथ काम करना अब तक का मेरा सबसे बेहतर वक्त रहा।

 

जॉन पहली बार टैक्सी नं. 9211 में पाटेकर के साथ पर्दे पर दिखे थे। जॉन ने कहा, वह मेरे लिए बहुत खुश और गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने मुझे कहा कि मैं काफी आगे बढ़ गया हूं। वह मुझसे अपने बच्चे जैसा व्यवहार करते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad