Advertisement

बॉक्स ऑफिस की चिंता नहीं करतीं जूही

जानी-मानी फिल्म पटकथा लेखिका जूही चतुर्वेदी का कहना है कि वह बॉक्स ऑफिस के बारे में सोचकर फिल्मों की कहानी नहीं लिखतीं।
बॉक्स ऑफिस की चिंता नहीं करतीं जूही

फिलहाल जूही चतुर्वेदी बॉलीवुड पटकथा लेखन में डॉन हैं। विकी डोनर से चर्चा में आई जूही ने पीकू की भी कहानी, पटकथा और संवाद लिखे हैं। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित जॉन अब्राहम की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म विकी डोनर थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पीकू की कहानी, पटकथा और संवाद लिखे।

जूही का कहना है कि वह किसी के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए लिखती हैं। जूही ने एक इंटरव्यू में कहा, उनके साथ काम करने के दौरान मुझे दबाव महसूस नहीं होता और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देती हूं। हर फिल्म मेरे लिए एक खोज है। मैं बॉक्स ऑफिस या शूजित सरकार या किसी और के लिए नहीं लिखती है। मैं लिखती हूं क्योंकि इसमें मुझे अच्छा लगता है।

अब जूही शूजित की ही एक और फिल्म पर काम कर रही हैं और यह फिल्म दोनों की चौथी फिल्म होगी। उन्होंने कहा, इसके बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी होगी फिर भी सिर्फ इतना कि यह भी दर्शकों को पसंद आएगी।

जूही को लगता है कि अब बॉलीवुड काफी बदल गया है और लेखकों को भी उनके काम का श्रेय मिल रहा है। उन्होंने कहा, विकी डोनर के बाद कई लोग मेरे बारे में जानना चाहते थे। मैं ऐसे समय में आई जब दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर, हबीब फैजल जैसे लोग रोचक विषयों पर काम कर रहे थे। उन्होंने विषयवस्तु आधारित फिल्मों के लिए एक मंच तैयार किया। अभिनेताओं ने भी नए विषय की ओर रूख किया है और उन्होंने इसे अपनाया भी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad