Advertisement

जानिए किस फिल्म का ट्रेलर रुला रहा है

एक और बॉलीवुड फिल्म वास्विकता से रूबरू कराने को तैयार है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में बहुत बदलाव...
जानिए किस फिल्म का ट्रेलर रुला रहा है

एक और बॉलीवुड फिल्म वास्विकता से रूबरू कराने को तैयार है। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में बहुत बदलाव आया है। यहां लटके झटके वाली फिल्मों के साथ गंभीर फिल्मों के लिए भी जगह बन रही है।

मौजूदा समय की सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्मिंग को लेकर नई फिल्म कड़वी हवा आने वाली है। यह फिल्म कई मायनों में गहरा असर छोड़ेगी। ट्रेलर में संजय मिश्रा के कुछ दृश्य इतने भावनात्मक हैं कि मन भर आता है। फिल्म में संजय मिश्रा के साथ रणवीर शौरी भी हैं।

उड़ीसा और बुंदेलखंड की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म एक तरफ बाढ़ तो दूसरी तरफ सूखे को दिखाती है। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पूरी दुनिया चिंतित है लेकिन इस पर बॉलीवुड का एक गंभीर फिल्म लेकर उस विषय के साथ न्याय करना वाकई तारीफ के काबिल है।

कड़वी हवा को आय एम कलाम का निर्देशन कर चुके नील माधव पांडा ने निर्देशित किया है। उन्होंने संजय मिश्रा को कर्ज से दबे किसान के रूप में शानदार रोल दिया है। रणवीर शौरी का लुक और शूटिंग की लोकेशन इतनी ओरिजनल है कि दर्शकों में फिल्म देखने की उत्सुकता निश्चित तौर पर बढ़ेगी। फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

कड़वी हवा का ट्रेलर खुद देखिए और जानिए कैसी होगी यह फिल्म।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad