Advertisement

काजोल का स्पष्टीकरण, मीट गाय का नहीं भैंस का था

बीफ खाने की वीडियो को लेकर शुरु हुए विवादों के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपनी सफाई पेश की है। काजोल ने ट्वीट कर यह साफ कहा कि उनके वीडियो में जिस 'बीफ' की बात कही गई वह 'मिसकम्यूरनिकेशन' था। काजोल ने कहा कि यह भैंस का मांस था, बीफ नहीं।
काजोल का स्पष्टीकरण, मीट गाय का नहीं भैंस का था

काजोल ने ट्वीट किया, 'एक दोस्‍त के घर लंच का मेरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया कि टेबल पर एक बीफ की डिश थी वह एक 'मिसकम्‍यूनिकेशन' था, जो दिखाया गया था वह भैंस का मीट था जो भारत में कानूनी रूप से उपलब्‍ध है।

काजोल ने कहा, मैं यह स्‍प‍ष्‍टीकरण इसलिए दे रही हूं क्‍योंकि यह एक संवेदनशील मामला है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं, जो मैं नहीं करना चाहती।

 काजोल रविवार को मुंबई में अपने दोस्‍त रेयान स्‍टीफन के यहां थीं जहां से उन्‍होंने यह वीडियो पोस्‍ट किया था। वायरल हुए इस वीडियो में काजोल अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं। काजोल ने इस पार्टी का फेसबुक लाइव किया था। फेसबुक लाइव में काजोल अपने दोस्त रेयान से बातें कर रही हैं, जिसमें वह बता रहा है कि उसने पार्टी के लिए बीफ का व्यंजन बनाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो काजोल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद था, लेकिन बाद में काजोल ने इसे हटा दिया। काजोल के अलावा फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कुछ और लोग जैसे दिया मिर्जा, मलाइका अरोड़ा भी इस रविवार को हुए लंच में शामिल थे।

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र में बीफ पर बैन लगा हुआ है और इसे खाने या बेचते हुए पाये जाने पर 5 साल की जेल और 10,000 रुपये का जुर्माना है। इस बैन का कई लोगों ने स्‍वागत किया था तो कई लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया था। एक्‍टर ऋषि कपूर ने इस बैन का जमकर विरोध किया था ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad