Advertisement

साफ रहना, साफ कहना पसंद है काजोल को

दो अक्टूबर आने वाला है और एक बार फिर स्वच्छता अभियान जोर पकड़ रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां सफाई के महत्व को समझाने के लिए फिर मैदान में हैं। जनता के बीच स्वच्छता की महत्ता समझाने के लिए काम कर रही अभिनेत्री काजोल का कहना है कि समाज में स्वच्छता के मानकों को बनाए रखने का संदेश देने के लिए सरकार का समर्थन जरूरी है।
साफ रहना, साफ कहना पसंद है काजोल को

एजेंसी से आई खबरों के हवाले से काजोल ने कहा, ‘आपको सरकार की मदद की आवश्यकता है। केवल गैर सरकारी संगठन यह काम नहीं कर सकते। पूरे देश को इस बारे में बात करने की जरूरत है। हमने सरकार से बात की है और वह हमारी मदद कर रही है। हम स्वच्छ भारत अभियान शुरू करने के लिए सरकार के आभारी हैं।

काजोल फिलहाल हेल्प ए चाइल्ड रीच 5 और हैंड वॉशिंग की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में भाग ले रही हैं।

काजोल का मानना है कि केवल बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताकर इस संबंध में संदेश नहीं देना चाहिए बल्कि लोगों को स्वयं भी इसका पालन करना चाहिए। काजोल ने कहा, ‘जहां तक बच्चों की बात है तो यह महत्वपूर्ण है कि पहले हम स्वयं इसका पालन करें। मैंने अपने बच्चों से सीखा है कि आप जो उपदेश देते हैं, उसका स्वयं पालन करें। वे इसका पूरी तरह पालन करते हैं और मैं भी ऐसा ही करती हूं। हम अल्ट्रा वायलेट लाइट के जरिये बच्चों को दिखाते हैं कि हम कीटाणुओं को कैसे देख सकते हैं, इसीलिए वे समझते हैं कि हम उन्हें हाथ धोने के लिए क्यों कहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad