Advertisement

रितिक का दिल सच्चा ई मेल झूठा

रितिक रोशन आजकल बहुत परेशान हैं। फिल्मी दुनिया में कहा जाता है कि कंगना रणौत बिल्ली की तरह हमला करती हैं। इसी हमले में अब रितिक रोशन फंस गए हैं।
रितिक का दिल सच्चा ई मेल झूठा

कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ यह फैसला तो बाद में होगा पर रितिक की साख को जबर्दस्त झटका लगा है। कंगना रणौत ने उन पर आरोप लगाया है कि वह उनसे ईमेल के जरिए बहुत निजी और कुछ हद तक प्रेमपूर्ण वार्तालाप करते रहे हैं।

रितिक ने इस तरह की किसी भी चैट से इनकार करते हुए कहा है कि वह इसके लिए मुंबई पुलिस की साइबर अपराध शाखा से संपर्क करेंगे।

रितिक और कंगना ने इस मामले में एक-दूसरे को कानूनी नोटिस भेजे हैं। रितिक ने कहा कि कंगना को ऐसे आरोप लगाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुझ से माफी मांगनी चाहिए। इस कड़वाहट के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। लेकिन रितिक का कहना है कि कंगना से कभी कोई प्रेम संबंध नहीं रहा है।

कंगना ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है और रितिक को जवाबी नोटिस भेज दिया है। रितिक का कहना है कि किसी ने उनका मेल हैक कर उनके नाम से कंगना को ईमेल किए हैं और उन्हें बदनामी झेलनी पड़ रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad