Advertisement

करण जौहर को याद आ गई शुद्धि की

बाहुबली की सफलता ने करण जौहर को भी खूब मुनाफा दिया। नॉर्थ में फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी उनके पास ही थी। अब जब बाहुबली का खुमार उतरा है तो उन्हें अपने प्रोजेक्ट शुद्धि की याद आई है। उम्मीद है जल्द ही वह इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।
करण जौहर को याद आ गई शुद्धि की

करण जौहर को समझना आसान बात नहीं है। बड़े जोर-शोर से उन्होंने शुद्धि फिल्म पर काम शुरू किया था। एक वक्त था जब मुंबई के फिल्मी लोग इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करने से नहीं थकते थे। सबसे पहले रितिक रोशन के साथ काम शुरू हुआ था। फिर सलमान के बारें में खबरें आईं और अब तय है कि वरुण धवन और आलिया भट्ट इस प्रोजेक्ट का उद्धार करने के लिए तैयार हैं।

फिल्म को करण मल्होत्रा निर्देशित करेंगे। उन्होंने स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू कर दिया है। अब इस स्क्रिप्ट को दो जवां स्टार के हिसाब से लिखा जाएगा। बीच में लगने लगा था कि शुद्धि का नाम भी जल्द ही डिब्बाबंद फिल्मों की सूची में शामिल हो जाएगा लेकिन दोबारा काम शुरू हुआ है तो लग रहा है कि जल्द ही दर्शकों को शुद्धि देखने को मिलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad