Advertisement

मोहम्मद रफी के जीवन से जुड़ा रोचक प्रसंग

मोहम्मद रफ़ी को पाने खाने का बड़ा शौक था। यह शौक़ उन्हें जिस भी कारण से हो लेकिन यह उनकी गायकी के लिए...
मोहम्मद रफी के जीवन से जुड़ा रोचक प्रसंग

मोहम्मद रफ़ी को पाने खाने का बड़ा शौक था। यह शौक़ उन्हें जिस भी कारण से हो लेकिन यह उनकी गायकी के लिए फ़ायदे मंद था। यह बात लोकप्रिय है कि मीठा पान खाने से आवाज़ में मधुरता बढ़ती है। मोहम्मद रफ़ी साहब जब भी रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो पहुंचते तो वहां मौजूद मुनीरुद्दीन नामक शख़्स रफ़ी साहब को पान खिलाते। एक रोज़ रफ़ी साहब ने मुनीरुद्दीन से कहा कि तुम पान की दुकान लगाओ। यह काम तुम बेहतर कर सकोगे।

 

 

मुनीरुद्दीन ने रफ़ी साहब की बात सुनी और मुंबई से कोलकाता लौटकर, पान की दुकान खोल ली। चूंकि हाथों में जादू था मुनीर मियां के इसलिए दुकान चर्चित हो गई। एक बार रफ़ी साहब कोलकाता गाना रिकॉर्ड करने पहुंचे। यात्रा में भटकते घूमते मुनीर की दुकान पहुंच गए। मुनीर को देखकर रफ़ी साहब बहुत ख़ुश हुए। उन्होंने मुनीर से कहा " यार आज गला सही नहीं है, ज़रा मीठा पान लगाओ कि आवाज़ की तबीयत ठीक हो जाए "। आज तक कोलकाता में मुनीर मियां की वो पान की दुकान मशहूर है और वहां दिन भर सिर्फ़ रफ़ी साहब के गाने बजते रहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad