Advertisement

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

मोहनलाल को भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023' से सम्मानित...
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

मोहनलाल को भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023' से सम्मानित किया जाएगा।ये अवॉर्ड एक्टर को उनके सिनेमा में योगदान के लिए दिया जाएगा।मोहनलाल 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' पाने वाले दूसरे मलयालम आर्टिस्ट हैं। उनसे पहले ये सम्मान अदूर गोपालकृष्णन को साल 2004 में मिला था। एक्टर को अवॉर्ड मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी बधाई दी है।

मोहनलाल से पहले दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती को मिला था।उन्हें ये सम्मान साल 2022 के लिए मिला था।मोहनलाल पिछले 45 साल से मलयालम इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू 1980 में किया था।एक्टर ने अपने 45 साल के फिल्मी करियर में करीब 400 फिल्में की हैं।इंडियन सिनेमा में अपने योगदान के लिए मोहनलाल को पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है।

मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड की जानकारी खुद सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने एक्टर को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर लिखा, 'दादासाहब फाल्के अवॉर्ड चयन समिति की सिफारिश पर, भारत सरकार को ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 प्रदान किया जाएगा.'।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad