कंगना रणौत बहुत साफ बोलती हैं। उन्हें बहुत हद तक मुंहफट भी कहा जा सकता है। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद उनसे फिल्मों पर कम और ऋतिक पर सवाल ज्यादा पूछे गए। उन्होंने दो टूक कहा, ‘मेरा अवॉर्ड ही मेरा जवाब है।’ कंगना ने कहा कि उन पर आरोप लगाए गए कि वह काला जादू करती हैं। अब इस बात पर सिर्फ हंसा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी खान की जरूरत नहीं है। बिना अच्छी भूमिका के वह किसी खान के साथ फिल्म नहीं करेंगी। वह अपने आप में ही पर्याप्त हैं।
अवॉर्ड ही मेरा जवाब है : कंगना
कंगना रणौत हीरो की तरह हैं। हीरो यानी भारतीय समाज में परम श्रद्धेय और ताकतवर। कंगना कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार लेने आई थीं। शबाना आजमी के बाद दूसरी महिला कलाकार हैं जिन्हें दो बार लगातार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement