दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर है। वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी। यह जानकारी ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी ने दी है।
बता दें कि हालही में बॉलीवुड की दिग्गज गीतकार लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित पाई गयी थी। कोविड से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट कराया गया था।
गौरतलब हो कि लता मंगेशकर को कोरोना होने की जानकारी सामने आने के बाद से बॉलीवुड की दुनिया में में हलचल मच गया था। बड़े-बड़े सितारे और फैन्स सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे।