Advertisement

क्या होगी पहलाज की छुट्टी

पहलाज निहलानी की छुट्टी की खबर पिछले दो दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों का कहना है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने उनकी छुट्टी करने का मन बना लिया है। लेकिन पहलाज अभी भी अपने हौंसलों से डटे हुए हैं।
क्या होगी पहलाज की छुट्टी

सीबीएफसी के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को हटाए जाने की सूचना के बीच किसी ने उसने जानना चाहा कि सरकार उन्हें हटाए जाने की योजना बना रही है। तो उन्होंने तुरंत पलट कर कहा कि उन्होंने ऐसी किसी योजना के बारे में जानकारी नहीं है।

पहलाज निहलानी का कहना है कि यदि उनसे पद छोड़ने के लिए कहा जाता है तो वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं। निहलानी ने कहा कि मैं जब भी सरकार बोलेगी अपने उत्तराधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए पद छोड़ दूंगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad