नजरों को छू लेने वाले सेट्स, खूबसूरत नायिका, नाजुक अदा से भरी उसकी चाल, लंबे बाल और रंग-बिरंगे फूल। भारतीय फिल्मों में रूमानी दृश्यों से भरे ऐसे दृश्य अब फिल्मों में लगभग खत्म हो रहे हैं।
प्रेम रतन धन पायो का गाना, दीये जल उठते हैं, खूब चर्चा में आ गया है। बैगनी फूलों के बीच सोनम कपूर की खूबसूरती और भी खिल गई है। सलमान की भोली मुस्कराहट के बीच इस गाने ने अभी से दर्शकों के दिल में जगह बना ली है।