तनु वेड्स मनु का सीक्वेल अगले हफ्ते यानी 22 तारीख को प्रदर्शित होगी। फिल्म की प्रोड्यूसर के साथ कंगना और माधवन ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स‘ के प्रमोशन के लिए गुड़गांव के एंबिएंस मॉल में पहुंचे। घुंघराले बालों वाली कंगना अपने परिचत बिंदास लुक में नजर आईं। फिल्म में बेहद कम बोलने वाले माधवन, कैंगी से हंसी-मजाक और नोंक-झोंक करते दिखाई दिए, जिसमें उनकी केमेस्ट्री वैसी ही नजर आई जैसे फिल्म में है। इसी दौरान कंगना और माधवन से हमने पूछे कुछ सवाल।
यह पूछे जाने पर कि अपने किरदारों के लिए कंगना और माधवन ने क्या तैयारी की? माधवन ने बताया कि बेहद कम संवाद के बाद भी अपने रोल को सशक्त ढंग से निभाने और चरित्र में पूरी तरह डूबने के लिए वह अपने परिवार से दूर रहे। कंगना ने बताया कि किसी भी किरदार के साथ पूरी तरह न्याय करने के लिए तीन तरीकों पर काम करना जरूरी है, बाहरी लुक्स, बॉडी लैंग्वेज और भूमिका। उन्होंने तीनों पर ही काफी मेहनत की है। अपने चरित्र को समझने के लिए कंगना भेस बदल कर कुछ दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी घूमी-फिरी हैं।
कंगना से सवाल
इस फिल्म के दो किरदारों में से एक में आपने हरियाणवी एथलीट का किरदार किया है। कितना चैलेंजिंग रहा ?
हरियाणवी लड़की का किरदार निभाना मेरे लिए सचमुच मुश्किल भरा रहा। अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करने के लिए मैंने हरियाणवी एक्सेंट और बॉडी लैंग्वेज सीखने पर खास ध्यान दिया।
फिल्म का दूसरा भाग करते समय, क्या आपके मन में यह शंका थी कि दर्शक चार साल पहले निभाए तनु के किरदार को भूल गए होंगे?
नहीं ऐसी कोई शंका नहीं थी, क्योंकि अगर आपने पहला भाग देखा है तो आप दूसरे भाग की कहानी के अगले हिस्से के रूप में देख पाएंगे। लेकिन अगर आपने इसे नहीं देखा तो भी एक अलग कहानी के तौर पर आप इससे रिलेट कर पाएंगे।
माधवन ने भी दिए जवाब
किसी फिल्म को चुनते समय आप क्या देखते हैं, फिल्म करोड़ी क्लब में रिकॉर्ड बना पाए या आपके किरदार में दम हो?
फिल्म का चुनाव करते वक्त मेरी प्राथमिकता होती है कि दर्शक मेरे किरदार से खुद को जोड़ पाएं और वह उनके दिल को छू जाए।
फिल्म में मनु के किरदार को आप खुद के कितना नजदीक पाते हैं?
(हंसते हुए) मनु ऐसा किरदार है, जो मैं कभी नहीं हो सकता। ‘मर्यादा पुरुषोत्तम टाइप’ जिसे फॉलो करना बेहद मुश्किल है।