Advertisement

शाहरूख के लिए ‘दिलवाले’ बने राज ठाकरे

तो क्या इसे यह समझा जाए कि राज ठाकरे ने शाहरूख खान को परोक्ष रूप से समर्थन दे दिया है। राज ठाकरे ने ‘राज’ यानी शाहरूख खान की आने वाली फिल्म दिलवाले से खुद को अलग कर लिया है।
शाहरूख के लिए ‘दिलवाले’ बने राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से जुड़े संगठन चित्रपट कर्मचारी सेना द्वारा लोगों से शाहरूख खान अभिनीत दिलवाले नहीं देखने की अपील करने के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने खुद को विवाद से दूर रखने की कोशिश करते हुए कहा कि फिल्म का बहिष्कार करना उनकी पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।

मनसे चित्रपट कर्मचारी सेना के प्रमुख अमीय खोपकर ने कल लोगों से अपील की थी कि वे दिलवाले नहीं देखें जो इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। संगठन ने महाराष्ट्र में किसानों की दुर्दशा के प्रति अभिनेता की उपेक्षा का हवाला देते हुए यह अपील की थी।

ठाकरे ने यहां विज्ञप्ति जारी कर कहा, शाहरूख खान ने चेन्नई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए एक करोड़ रुपये दान किया है। लेकिन वह महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित किसानों को भूल गए। चित्रपट सेना इसकी निंदा करती है।

राज ने कहा, वह जो कह रहे हैं वह सत्य है। महाराष्ट्र आना, बड़ा बन जाना, नाम कमाना और फिर राज्य को भूल जाना ठीक नहीं है। शाहरूख को इसे समझना चाहिए। वैसे मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि फिल्म का बहिष्कार करने का चित्रपट सेना का रूख पार्टी का आधिकारिक रूख नहीं है।

एजेंसी इनपुट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad