Advertisement

रणबीर और मेरे बीच विशेष समीकरण है

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणबीर कपूर जब भी पर्दे पर एक साथ होते हैं तब उनके संबंधों की चर्चा होने लगती है।
रणबीर और मेरे बीच विशेष समीकरण है

लेकिन दीपिका बताती हैं कि मीडिया की कोई भी अटकलबाजी उनके पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर के साथ उनके संबंधों को सही रूप में नहीं दर्शाती। दीपिका ने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया कि इसका कोई महत्व नहीं रह जाता है कि हम दोनों का रिश्ता कहां तक है और हम लोगों को बताएं कि हमलोग साथ काम कर रहे हैं, सवाल उठते रहेंगे।

लेकिन मुख्य बात यह है कि हमदोनों के बीच एक विशेष समीकरण है। बॉलीवुड की इस जोड़ी का एक साल की डेटिंग के बाद ब्रेकअप हो गया था। इन्हें अंतिम बार अयान मुखर्जी की फिल्म यह जवानी है दीवानी में एक साथ देखा गया था। दोनों इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में एक बार फिर साथ आ रहे हैं।

दीपिका ने कहा चाहे हम जिन्दगी में कितना भी आगे चले जाएं , लोगों को चाहे जितना कहें कि हम काम करने में बिल्कुल सहज हैं , सवाल होते रहेंगे। लेकिन बात यह हैं कि हमारे बीच एक विशेष समीकरण थे, हैं और रहेंगे जिसे शब्दों में नही बयां किया जा सकता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad