Advertisement

रणबीर अभिनेता के तौर पर लंबी पारी खेलेंगे : अनुष्का शर्मा

हिंदी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ऐ दिल है मुश्किल के अपने सह कलाकार अभिनेता रणबीर कपूर के लिए कहा कि वह अभिनेता के तौर पर लंबी पारी खेलेंगे और उनके जैसे युवा अभिनेता के लिए अपने करियर के शुरूआती सालों में ही इतनी अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाना असामान्य है।
रणबीर अभिनेता के तौर पर लंबी पारी खेलेंगे : अनुष्का शर्मा

इस हफ्ते रिलीज हुई दोनों कलाकारों की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के निर्देशक करण जौहर हैं और फिल्म में ऐश्वर्या राय भी एक अहम भूमिका में हैं। अनुष्का ने कहा, रणबीर एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं। उन्होंने हमें कुछ शानदार फिल्में दी हैं। मैं करियर के शुरूआत में फिल्मों के उनके चयन को लेकर उनसे काफी प्रभावित हूं। उन्होंने रॉकेट सिंह (सेल्समैन ऑफ दि ईयर), राजनीति, बर्फी जैसी फिल्में की हैं। उनके जैसे युवा अभिनेता का इस तरह की भूमिकाएं निभाते देखना एक असामान्य बात है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad