रणवीर सिंह क्राइम पेट्रोल के दो शो होस्ट करने वाले हैं। इस शो में साहसी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। फिल्म में तो रणवीर झंडे गाड़ ही चुके हैं। अब टीवी पर भी वह अपनी अदाकारी दिखाएंगे।
इस विशेष कार्यक्रम में वह अपनी फिल्म बाजीराव का प्रमोशन भी करेंगे। यह पहला मौका होगा जब क्राइम पेट्रोल में किसी फिल्म का प्रमोशन होगा। इन दोनों शो को बाजीराव फिल्म की टीम ही बना रही है।
रणवीर ने कहा, सोनी एंटरटेन्मेंट टेलीविजन के लंबे समय से चल रहे क्राइम शो के साथ जुड़ने पर खुश हूं। मैं शो के दो एपिसोड्स की मेजबानी करूंगा। समाज में फैले अपराध के बारे में जागरूकता फैलाने के बारे में यह मेरा छोटा सा योगदान है।