Advertisement

ऋषि की टि्वटर से तौबा

बहुत दिन नहीं बीते जब ऋषि ने टि्वटर पर चहचहाना शुरू किया था। लेकिन जैसे ही वह टि्वटर पर कोई राय जाहिर करते थे कि विरोधों की बौछार शुरू हो जाती थी।
ऋषि की टि्वटर से तौबा

ऋषि कपूर ने एक वेवसाइट को दिए गए बयान में कहा है वह कुछ समय के लिए टि्वटर से ब्रेक लेना चाहते हैं। कोई भी कलाकार अपने काम से ब्रेक लेता है लेकिन ऋषि हैं कि टि्वटर से छुट्टी ले रहे हैं। बहुत दिन नहीं बीते जब ऋषि ने टि्वटर पर चहचहाना शुरू किया था। लेकिन जैसे ही वह टि्वटर पर कोई राय जाहिर करते थे कि विरोधों की बौछार शुरू हो जाती थी।
पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के बीफ पर प्रतिबंध के खिलाफ उनके किए गए ट्वीट ने लोगों में रोष पैदा कर दिया था। इससे राहत मिली भी नहीं थी कि ऋषि दीपिका के 'माय चॉइस' वीडियो का समर्थन कर एक बार फिर घिर गए। दीपिका के इस वीडियो पर उन्होंने महिलाओं को कमजोर कह दिया था। इसके बाद पूरे देश से महिलाओं की कड़ी प्रतिक्रिया आई थीं।
वेबसाइट की खबर के मुताबिक ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने करीब 300 से 400 लोगों को टि्वटर ब्लॉक कर दिया है। ये वे लोग हैं  जो उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। यही सब वजहों से परेशान ऋषि कपूर ने टि्वटर से कुछ समय के लिए विदा ले ली है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad