Advertisement

रोहित से डांट खाते हैं शाहरूख

शाहरूख खान रोहित शेट्टी के साथ इन दिनों दिलवाले फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सब कुछ तो ठीक है लेकिन बेचारे समय पर नहीं पहुंच पाते और इस वजह से रोहित शेट्टी से डांट खाते हैं। शाहरूख खान कहते हैं कि समय का पाबंद न होने से रोहित के साथ काम करना मुश्किल होता है।
रोहित से डांट खाते हैं शाहरूख

वैसे तो किंग खान को नई एक्शन कॉमेडी फिल्म दिलवाले की शूटिंग करना बड़ा अच्छा लग रहा है। बस वह एक ही बात से परेशान हैं कि ‘रोहित शेट्टी सर’ की क्लास बिलकुल टाइम पर शुरू हो जाती है। एक कार्यक्रम में मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि वह टाइम पर नहीं पहुंच पाते ऐसे में रोहित को भी परेशानी होती है और उन्हें भी।  

 

शाहरूख ने कहा, ‘मैं अपने हिसाब से हमेशा समय पर आता हूं। मेरे मानना है कि मैं हमेशा ही समय का पाबंद रहा हूं। पर दूसरों के मुताबिक ऐसा नहीं है।’ शाहरूख ने मजाकिया अंदाज में कहा  निर्देशक के तौर पर रोहित शेट्टी समय के काफी पाबंद हैं। उनके साथ काम करना मुश्किल है। वह वक्त से 15 मिनट पहले ही सेट पर आ जाते हैं और आपको लगता है कि आप उनसे पहले सेट पर पहुंचे। असल में ज्यादातर सभी निर्देशक अभिनेताओं के मुकाबले समय के पांबद होते हैं। पर रोहित इस मामले में कुछ ज्यादा ही पाबंद हैं।

 

इससे पहले शाहरूख और रोहित की जोड़ी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस हिट फिल्म थी। यह फिल्म 2013 में आई थी। शाहरूख और काजोल की लोकप्रिय जोड़ी फिल्म दिलवाले में एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी। आखिरी बार यह जोड़ी 2010 में करन जौहर की फिल्म माइ नेम इज खान में साथ दिखी थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad