क्रिकेट से संन्यास के बावजूद लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जीवन जल्द ही सुनहरे परदे पर दिखाई देगा। सचिन खुद ट्विटर पर अपनी बायोपिक के रिलीज होने की घोषणा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हर कोई मुझसे जो सवाल पूछ रहा है उसका जवाब यह है कि आप अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें- 26-05-2017। यह फिल्म तेंदुलकर के इर्दगिर्द घूमेगी। इस फिल्म में तेंदुलकर के वास्तविक जीवन के फुटेज का इस्तेमाल किया गया है।
26 मई को देखिए, सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स
क्रिकेट की दुनिया में भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर बन रही फिल्म सचिन ए बिलियन ड्रीम्स रिलीज की तैयारी में है। सचिन तेंदुलकर ने खुद ट्वीट कर कहा है कि यह फिल्म 26 मई 2017 को रिलीज होगी।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement