खुद को सलमान खान का बहुत अच्छा दोस्त बताने वाले रणदीप हुड्डा ने कहा कि किक के बाद सलमान खान के साथ सुल्तान में काम करना अच्छा लग रहा है। रणदीप ने कहा, मैं और सलमान अलग तरह के दोस्त हैं और हम लोगों की रुचियां एक जैसी हैं। सेंस ऑफ ह्यूमर में तो इतनी समानता है कि कोई भी दंग रह जाए।
हालांकि उन्होंने यह बताने में रुचि नहीं दिखाई कि दोनों में किस तरह की समानता है।
एजेंसी इनपुट