Advertisement

फिल्मकार नासमझ जो स्विट्जरलैंड जाते हैं: सलमान

कश्मीर को इस धरती की सबसे खूबसूरत जगह बताते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि फिल्मकार नासमझ हैं जो शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाते हैं। उन्हें तो घाटी में ही सबकुछ मिल सकता है।
फिल्मकार नासमझ जो स्विट्जरलैंड जाते हैं: सलमान

सलमान ने रविवार शाम को संवाददाताओं से कहा, कश्मीर एक खूबसूरत जगह है। मुझे इस जगह से प्यार है। हम मूर्ख हैं जो हम अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाते हैं, जबकि हमें यहीं पर सबकुछ मिल सकता है। यहां ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जिन्हें फिल्मों के जरिए खोजा जा सकता है। यहां कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग कर रहे सलमान ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कश्मीर आना चाहिए, फिर चाहे वह फिल्में शूट करने के लिए आएं या छुट्टियां मनाने या फिर अपने हनीमून पर।

यह धरती की सबसे खूबसूरत जगह है। यहां के लोग बेहद भले, तहजीबदार, खूबसूरत और सीधे-सादे हैं। मुझे यहां रहने में बहुत आनंद आया और इंशा अल्लाह जल्दी ही यहां दोबारा आऊंगा। सलमान ने कहा, मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि जिस तरह मैं यहां आया, उन्हें भी यहां आना चाहिए। अगर आपने कश्मीर नहीं देखा है, तो आपने कुछ भी नहीं देखा है।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि घाटी में पर्यटन फले-फूले और कश्मीर में फिल्म की शूटिंग करने के पीछे की प्रमुख वजह यही थी। सलमान ने कहा, मैं दबंग के लिए भी यहां आना चाहता था लेकिन ऐसा हो न सका। यहां शूटिंग करने की हमारी प्रमुख वजह घाटी में पर्यटन को प्रोत्साहन देने की थी। हम यहां पूरे देश को, बाहरी देशों को यहां आमंत्रित करने के लिए आए हैं कि वह यहां आएं और इस खूबसूरत जगह को देखें।

हालांकि सलमान ने कश्मीर पर्यटन का ब्रांड अंबेसडर बनने के बारे में सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा, देखो, यदि मुझे ब्रांड अंबेसडर बनना ही है तो मुझे पूरे भारत का ब्रांड अंबेसडर बनना है। हम राज्य दर राज्य इसे करेंगे। हमने बजरंगी भाईजान की शूटिंग यहां की। हम वापस आएंगे और किसी और फिल्म की शूटिंग करेंगे। यह असल में ब्रांड अंबेसडर होना ही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad