सूत्रों की माने तो इस मौके पर सलमान खान की जीवनी आने वाली है। इस किताब का नाम बीइंग सलमान होगा। इसे जासिम खान ने लिखा है और जासिम का कहना है कि सलमान ने जितना खुल कर इस किताब में बताया है कहीं पढ़ने को नहीं मिलेगा।
सलमान के जीवन में विवाद स्थाई रूप से रहे हैं। उनके जीवन का शायद ही कोई साल बीता होगा जिसमें वह किसी कारण से लोगों के बीच चर्चा का विषय न बने हों। इस किताब में उन्हीं सब विवादों का लेखा-जोखा है। काले हिरण का शिकार और फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा कर एक व्यक्ति की जान ले लेने जैसे बड़े विवाद का अभी भी अदालत में निपटारा नहीं हुआ है।
इतना सब होने के बाद भी सलमान फिल्म दबंग, एक था टाइगर और किक जैसी फिल्में 100 करोड़ रुपए कमाती हैं। हाल ही में आई नई फिल्म प्रेम रतन धन पायो की कमाई भी 200 करोड़ से ज्यादा हुई है।
उनकी फिल्मों के साथ ही उनके प्रशंसकों को जो सबसे बड़ी चिंता रहती है वह है उनकी शादी। सलमान खान का कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों, मॉडलों से प्रेम प्रसंग रहा है मगर अभी तक वे अविवाहित हैं। उम्मीद है किताब में इन बातों से भी परदा उठेगा।