राजकुमार हीरानी के मंझे हुए निर्देशन और रणवीर कपूर के सधे हुए अभिनय से सजी फिल्म संजू दर्शकों को भा रही है। इसके ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों में जो उत्साह बना हुआ था, उसे सितारों के जबरदस्त अभिनय और निर्देशन की कसावट ने बरकरार रखा है। जैसी कि उम्मीद भी की जा रही थी कि ‘संजू’ सफलता के पायदान तय करती हुई बेहद सफल फिल्म साबित होगी, फिल्म की ऑपनिंग ने यह सच साबित कर दिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 34 करोड़ से ऊपर की कमाई की है। इस तरह एक प्रयोग के तौर पर बनी संजय दत्त की बायोपिक को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। रिव्यू और रेटिंग के मामले में भी फिल्म सराही जा रही है। यही वजह है कि फिल्म के सारे शोज हाउसफुल हैं।
ट्विटर पर भी छाया ‘संजू’ का जादू
जहां दर्शक रणवीर कपूर के संजू लुक और बेहतर अभिनय को देखकर गदगद हैं, वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी ट्विटर पर इसकी तारीफों की झड़ी लगा दी है। एक के बाद एक सितारों ने फिल्म के बारे में कई ट्वीट किए। आमिर खान ने ट्वीट किया, जबरदस्त संजू! बाप-बेटे और दो दोस्तों की बेहद खास स्टोरी। रणवीर का काम उम्दा है और विकी कौशल मेरे दिमाग पर छा गए हैं। शुक्रिया राजू, एक और मनोरंजक और जबरदस्त फिल्म के लिए। वहीं शबाना आजमी ने लिखा, ऋषि कपूर, संजू में रणवीर का कितना खास अभिनय। कहीं भी चूके बिना भावनात्मक दृश्यों में संजय दत्त की भूमिका को बखूबी निभाया है। शाबाश! वहीं मेघना गुलजार ने ट्वीट किया, राजकुमार हीरानी ने बेहद उल्झी हुई कहानी को काफी अच्छे तरीके से पर्दे पर चित्रित किया है।