शाहरुख खान का जादू सिर्फ देश-विदेश के लोगों के ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सिर चढ़कर भी बोलता है। भारत की तीन दिवसीय यात्रा के समापन से पहले अपने अंतिम सार्वजनिक संबोधन में ‘नमस्ते’, ‘जयहिन्द’, ‘बहुत धन्यवाद’, ‘दिवाली’, ‘भांगडा’, ‘स्वामी विवेकानंद’, ‘महात्मा गांधी’, ‘मिल्खा सिंह, ‘मेरी कॉम, कैलाश सत्यार्थी जैसे भारतीय सितारों के साथ-साथ उन्होंने एक खास संवाद बोला। बराक ओबामा ने शाहरूख खान की प्रसद्धि फिल्म दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे का संवाद, ‘सेनोरिटा बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं’ की आधी पंक्ति बोल कर कहा, ‘मैं क्या बोलना चाहता हूं यह आप समझ ही गए होंगे।’ यह हिंदी फिल्मों का जादू ही ही है जो दुनिया के ताकतवर देश के राष्ट्रपति को भी उसका मुरीद बना गया। इस पर पूरा सभागार ठहाकों और तालियों की आवाज से गूंज उठा।
‘सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं’
शाहरुख खान का जादू सिर्फ देश-विदेश के लोगों के ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सिर चढ़कर भी बोलता है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement