Advertisement

शाहरुख ने जारी किया फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का दूसरा मिनी ट्रेलर

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख ने ट्रेलर नहीं बल्कि एक के बाद एक दो मिनी ट्रेल रिलीज कर दिए हैं। एसआरके ने कल ही मैच के दौरान पहला मिनी ट्रेलर और अब इसका दूसरा मिनी ट्रेल रिलीज कर दिया है।
शाहरुख ने जारी किया फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का दूसरा मिनी ट्रेलर

दरअसल, इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुष्का शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। किंग खान द्वारा रिलीज किए गए पहले मिनी ट्रेलर में देखा गया था कि शाहरुख, अनुष्का से कहते नजर आ रहे थे कि वो एक चीप इंसान हैं। जो लड़कियों को गंदी नजर से देखते हैं। वहीं, अब इस नए ट्रेलर में अनुष्का उनसे एक इंडेमनिटी बॉन्ड साइन करने को देती हैं जिसमें उन्होंने लिखा होता है कि अगर उन दोनों के बीच कोई भी सेक्सुअल इंटरएक्शन होता है तो उसके लिए शाहरुख भी पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।

 


गौरतलब है कि ये तीसरी बार है जब अनुष्का और शाहरुख की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी। इससे पहले दोनों ने 'रब ने बना दी जोड़ी', 'जब तक है जान' फिल्म में स्क्रीन शेयर किया था। फिल्म की शूटिंग यूरोप और पंजाब में की जा रही है। ये फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज की जानी थी, लेकिन अब ये 4 अगस्त को आ रही है। 

 

मिनी ट्रेलर-1


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad