Advertisement

खराब डांसर काजोल-शाहरूख

हैदराबाद में रोहित शेट्टी की दिलवाले फिल्म की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार शाहरूख खान ने ईमानदारी से एक बात कुबूल करते हुए कहा कि वह और उनकी सह अभिनेत्री काजोल दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं।
खराब डांसर काजोल-शाहरूख

किंग खान ने कहा, यह बात मुझे तभी समझ में आ गई थी जब हम दोनों ने बाजीगर में काम किया था। बाजीगर के गाने ये काली-काली आंखें के ल‌िए हमने कैसे डांस किया यह मैं और काजोल ही जानते हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, लड़कियां अपनी कमियां नहीं मानतीं, पर मैं तो ऐसा कर ही सकता हूं। दिलवाले के लिए कुछ डांस दृश्य शूट करने के बाद शाहरूख का यह कबूलनामा आया है।

शाहरूख ने ट्वीट किया, काम करना मुझे पसंद है और इसमें में भी सबसे बढ़यि रहा, काजोल के साथ रात में डांस की शूटिंग करना। हम दोनों ही इतना खराब नाचते हैं फिर भी हमें मजा आया। वे दोनों पांच साल बाद एक बार फिर रूपहले पर्दे पर रोमांस करते नजर आने वाले हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad